Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने आयोजित किया सत्याग्रह कार्यक्रम



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रान्तीय आह्वान पर बुधवार  को बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं ने सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया।  जिसके अन्तर्गत कार्यालय अधिषाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम पर धरना आयोजित किया गया। सत्याग्रह एवं धरने पर उ0प्र0 बिजली कर्मचारी संघ हेमन्त नन्दन ओझा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए अधिषाषी अभियन्ता एस0पी0 मिश्र ने कहा कि लिखित समझौते एवं आष्वासन के बाद भी साॅंतवा वेतन पुनरीक्षण करने हेतु कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद का विखण्डन करते वक्त जो आष्वासन दिया था, जिस उम्मीद से इसे किया गया था वह पूरा नहीं हुआ।  अस्तु सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण किया जाय। सभा को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव व जिला अध्यक्ष हेमन्त नन्दन ओझा ने कहा कि समस्त कर्मचारियों, अवर अभियन्ताओं व अभियन्ताओं पर 18 फरवरी, 2009 के पूर्ववत लागू किया जाय तथा जनवरी 2000 के बाद सेवा में आये सभी कर्मचारियों, अवर अभियन्ताओं व अभियन्ताओं के लिए पुरानी पेन्षन प्रणाली लागू की जाय तथा प्रदेष भर में 50 हजार से भी अधिक संख्या में कार्यरत संविदा कर्मचारी जो शोषण के षिकार हैं उन्हेें ऊर्जा निगमों से सीधे वेतन भुगतान किया जाय। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि यदि ऊर्जा निगम, ऊर्जा मन्त्री व सरकार अपने हठवादी रवैये पर अड़ी रही तो 12 सितम्बर, 2017 से कर्मचारी व अभियन्ता अनिष्चित कालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर देगें और यदि किसी भी अभियन्ता या कर्मचारी का आन्दोलन के चलते उत्पीड़न किया गया तो यह आन्दोलन अनिष्चित कालीन हड़ताल में बदल जायेगा। सत्याग्रह एवं धरने में कमलेष चन्द्र तिवारी लालगंज, अर्जुन सिंह अजगरा रानीगंज, राजेष कुमार विष्वकर्मा बाघराय, कमलेष कुमार पाण्डेयतारा, रामलखन दहिलामऊ, उ0प्र0 बिजली कर्मचारी संघ के जिला मन्त्री राम सूरत, पारेषण जोन के कार्यकारिणी अध्यक्ष राज कुमार, पारेषण खण्ड के मन्त्री मुन्ना यादव आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
सत्याग्रह में ओम प्रकाष सिंह देवसरा, अषोक कुमार व षिवप्रसाद विष्वकर्मा पट्टी, बृजेष कुमार पाण्डेय कालाकांकर, मो0 नदीम बिहार, षिवकुमार सिंह चिलबिला, हौषिला प्रसाद खण्डौली, राजकुमार उदयपुर, अरबिन्द जे0ई0 आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे