राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती जिले में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी खेलकूद समारोह में खिलाड़ियों और अन्य के बीच जमकर तकरार और मारपीट हई है। मामला शहीद सत्यवान सिंह क्षेत्रीय स्टेडियम का है जहां शताब्दी समारोह को लेकर खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता चल रही है जिसमें कई खेलों का आयोजन हो रहा है दूसरे दिन की शाम में जब खेल प्रतियोगिता समाप्त हो चुकी थी तो क्रिकेट स्टम्प की मांग कोच से की गई जिसे कोच ने देने से मना कर दिया इससे अन्य खेल प्रेमी नाराज हो गए और कोच से दुर्व्यवहार कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही स्टेडियम के खिलाड़ियों में आक्रोश हो होगया और पूछताछ में बात बिगड़ गयी। इसके साथ ही स्टेडियम मौजूद अन्य लोग और खिलाड़ियों के बीच तकरार मारपीट में बदल गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंच गए और समझा बुझा कर शांत कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ