उमर वैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 11वॉ छात्र -छात्रा सम्मान समारोह
105 छात्र - छात्राओं का हुआ सम्मान
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । पूरे देश में प्रतापगढ का उमरवैश्य समाज ने मिशाल कायम किया की है, समाज के बच्चों को सम्मानित कर हौसला अफजाई करने का जो कार्य किया है, अवश्य ही मील का पत्थर साबित होगा । उक्त बाते उमर वैश्य समाज सभा द्वारा चिलविला धर्मशाला में आयोजित 11वॉ छात्र -छात्रा सम्मान समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उमरवैश्य राष्टीय महासभा के पूर्वाचल के प्रभारी एंव चेयरमैन मुगराबादशाहपुर के कपिल मुनि उमर वैश्य ने कही ।
उन्होने कहॉ कि यहा के पदाधिकारियों के कार्यशैली से हम सभी भी गौरन्वित होते रहते है ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल कर एंव बच्चों द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।इस मौके बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए ।इस दौरान समाज सभा के संरक्षक रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 105 छात्र / छात्राओं को सम्मान पत्र शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 49 बच्चे व 56 छात्राए को सम्मानित किया गया ।समाज सभा ने निर्णय लिया कि समाज का कोई भी छात्र / छात्राए जो अच्छी पढाई में आगे आई है उनको अगर अर्थिक दिक्कत होती है समाज सभा सहयोग में तैयार रहेगी ।कार्यक्रम में अध्यक्ष शिव प्रसाद उमर वैश्य ने कहा कि यह बच्चे समाज की धरोहर है इन्हे सहेजने का कार्य समाज सभा सदैव करती रहेगी । महामंत्री गुलाब चन्द्र उमरवैश्य ने आए अतिथियों का स्वागत किया । आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष सियाराम ने व्यक्त किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से राम जी, शोभनाथ, हनुमान प्रसाद, विश्वनाथ, देवेन्द्र, रामलाल, श्याम लाल, मनोज कुमार, कडेदीन, शिवप्रसाद, रेखा गुप्ता, हनुमान प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ