अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुला बुजुर्ग के माजरा भैंसाही में गत दिनों हुई गर्भवती महिला के मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट से गला दबाकर तथा मारने पीटने से मौत होने का खुलासा हुआ है । पम्मी की गला दबाने व मारने पीटने से मौत हुई थी । पम्मी की मौत बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी । हलाकि पुलिस ने मृतका के भतीजे की तहरीर पर दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया था तथा जाँच शुरू कर दी थी ।
क्षेत्राधिकारी उतरौला इंद्रजीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुला बुजुर्ग के मजरा भैंसाही निवासी विनय सिंह पुत्र सूर्य नरायन सिंह की 25 वर्षिय गर्भवती पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । जिसके संबंध में मृतका के चचेरे भतीजे अभय प्रताप सिंह पुत्र जय सिंह द्वारा स्थानीय थाने में पती विनय सिंह ससुर सूर्य नरायन सिंह व सास ( सूर्य नरायन सिंह की पत्नी ) के बिरूध दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया गया था । तहरीर के आधार पर तीनों लोगों के बिरूध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बिबेचना क्षेत्राधिकारी उतरौला इंद्रजीत सिंह को सौंप दिया गया था । उक्त घटना में अस्पष्ट मौत का कारण जानने के लिए वार्ता करने पर क्षेत्राधिकारी उतरौला ने बताया कि पी एम रिपोर्ट के आधार पर मृतका पम्मी देबी की मृत्यु स्वाभाविक मौत नहीं थी । पम्मी की मौत गला दबाने व मारने पीटने से हुई थी । सी.ओ.ने बताया कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ