राकेश गिरी
बस्ती । उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ हर्रैया इकाई का अधिवेशन रविवार को ब्लाक परिसर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में वक्ताओं ने सफाईकर्मियों की समस्याओं को दूर करने, वेतन भुगतान, सफाई उपकरण के वितरण आदि पर जोर दिया।
दूसरे चरण मंें पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमंे भरतराम ने 115 मत हासिल कर अध्यक्ष पद के चुनाव में निकटतक प्रतिद्वंदी रमेश को 26 मतों से परास्त किया। शेष पदों पर सर्व सम्मत से राम सिंह मंत्री, त्रिभुवन यादव, कोषाध्यक्ष चुने गये। इसी कड़ी में ब्लाक महिला प्रकोष्ठ का गठन हुआ जिसमें मनीषा अध्यक्ष, सुनीता भारती मंत्री, किरन यादव कोषाध्यक्ष घोषित की गई।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया।
इस अवसर पर संरक्षक महेन्द्र चौहान, मण्डल, जयराम यादव, महिला प्रकोष्ठ की मण्डल अध्यक्ष ऊषा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष मंजू देवी, दिनेश श्रीवास्तव, राम सोहरत यादव, प्रदीप कुमार, सुभाष, विनय कुमार वर्मा, रमेश शर्मा, दीन दयाल, प्रेम कुमार, विमल, यादवेन्द्र द्विवेदी, शिवपाल यादव, रामयज्ञ, रामललित यादव, अभयराज, रामभवन यादव के साथ ही अनेक सफाईकर्मी और संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ