Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हर सम्भव रहेगा प्रयास :सीओ रुदौली



 
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :दिन प्रति दिन हो रही चोरी ड़कैती राह जनी व टप्पेबाजी को लेकर व्यापारियों में एक खौफ कायम हो गया था जिसके चलते बहुत से व्यापारी सूरज ढ़लते ही दुकान में ताला लगा देते थे जिसके चलते गॉव से खरीद फरोस के आने लिए आने वाले ग्रामीणों को बिना खरीद पूरा किए ही वापस जाना पड़ता था जिसकों लेकर सोमवार को सीओ रुदौली धनंज्जय सिंह कुशवहा की नेतृत्व में कोतवाली परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक कर लोगो को हर सम्भव मदत का भरोसा दिलाने का आश्वसन दिया गया और सहयोग करने की अपील भी की गयी
             सीओ रुदौली के नेतृत्व व्यापारियों के साथ चली घंटों की बैठक में कई अहम मुद्दे पर चर्चा की गयी इस दौरान सीओ ने 6 बजे से 10 बजे रात तक सभी बड़े वाहनों आवा गमन रुदौली बाजार में बंद कर दिया है साथ ही उपस्थित व्यापारियों से अतिक्रमण जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सहयोग की अपील भी की है और यह भी बताया कि शासन के निर्देश पर हर माह के प्रत्येक रबिवार को व्यापारियो के साथ बैठक की जायेगी इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मंण्ड़ल के अध्यक्ष हाजी अमानत अली,पूर्व चेयर मैन जब्बार अली,राजेश बंशल मुन्नवर अली जान मो.हनीफ अन्सारी,ओमप्रकाश गुप्ता, मो.सारिक ,हाजी तनबीर अन्सारी सर्वण सुल्तानिया व कोतवाल जयबीर सिंह यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे