प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर आज दिनंाक 28 अगस्त 2017 को तरुण चेतना के सी0 सी0 आर0 डी0 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपहल रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय दिशिनी में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपहल रेडियो प्रसारण के माध्यम से विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में जानकारी हो सके जिससे निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम -2009 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालय प्रबन्ध समितियों को सशक्त बनाया जा सके जिससे विद्यालय विकास योजना ,सोशल आॅडिट के माध्यम से विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानक अनुसार बनाया जा सके जिससे 6 से 14 वर्ष के बच्चों को बेहतर व गुणवतापूर्ण शिक्षा मिल सके ।
प्रसार भारती आकाशवाणी के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी केन्द्रों पर यूनिसेफ और सर्व शिक्षा अभियान के सहयोग से विद्यालय प्रबन्धन समितियों के सुदृढीकरण हेतु ’’जन पहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ के प्रसारण की शुरूआत दिनांक 22 अगस्त 2017 को की गयी, जिसे नजदीकी आकाशवाणी केन्द्र से प्रत्येक सोमवार व बुधवार प्रातः 11ः30 बजे से सुना जा सकता है।
इसी क्रम में संस्था द्वारा उक्त विषय पर दिनांक 28 अगस्त 2017 को 11ः30 से प्रसारित होने वाले ’’जनपहल रेडियो कार्यक्रम‘‘ एपीसोड का सन्देश प्राथमिक विद्यालय पहारामुरारपट्टी व समोगरा सहित कई स्कूलों में लगभग 250 लोगों तक पहुँचाया गया, जिसमें ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षक तथा बच्चों ने कार्यक्रम को काफी सराहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ