अमरजीत सिंह
फैजाबाद:करीब दस दिन पूर्व कूड़े को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जो थाना पहुंचते ही सुलह हो गया हालांकि पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को पाबंद जरूर कर दिया था लेकिन सोमवार को पुनः दबंग इस्तियाक अपने तीन साथियों के साथ रास्ते से गुजर रहे रसूल पुत्र दोस्त मोहम्मद पर लाठी डंडों व फरसा से हमला कर दिया रसूल की चीख पुकार सुन बचाने दौड़े पड़ोस के दो युवकों को भी दबंगो ने बुरी तरह पीटा मारपीट की इस घटना में जहां रसूल का सर फट जाने से वो लहूलुहान हो जमीन पर गिरा और अचेत हो गया वही बचाने गए दो युवक भी मारपीट में घायल हो गए मामला पटरंगा थाना अन्तर्गत सीवन गांव का है
जानकारी के मुताविक सीवन गांव में अभी दस दिन पूर्व रसूल व इस्तियाक के बीच कूड़े के ढेर को लेकर विवाद हुआ था जो महज नोकझोंक तक ही सीमित था लेकिन रसूल जैसे ही मामले को लेकर थाने पहुंचा इस्तियाक ने अपनी गलती की माफी मांग सुलह कर लिया लेकिन मन मे रंजिश बरकरार रखा और सोमवार को उस समय घटना को अंजाम दिया जब रसूल अपनी खेत को जा रहा था पीड़ित के परिजनों ने बताया इस्तियाक एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो अभी कुछ माह पूर्व एक हत्या के मामले में जेल से बाहर आया है इन लोंगो ने बताया रसूल रोज की भांति सोमवार को भी अपने खेत जा रहा था कि रास्ते मे पहले से ही लाठी डंडे से लैस इस्तियाक राजा जफर व नूर मोहम्मद ने अचानक भद्दी भद्दी गाली देते हुए रसूल पर हमला कर दिया रसूल की चीख पुकार सुन पड़ोस के जलालुद्दीन व मो0 दाऊद जब तक वहां पहुंचते उससे पहले रसूल के सर पर पड़ी लाठी से उसका सर फट गया।और वो लहूलुहान हो जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया उसके बाद दबंगो ने दोनों युवकों को भी पीटा।जब ग्रामीण दौड़े तो चारों मारपीट के आरोपी मौके से फरार हो गए परिजन पुलिस को सूचना देकर आनन फानन खून से लथपथ रसूल को लेकर सीएचसी मवई पहुंचे जहां डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कर दिया जहां अब भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है पटरंगा थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया पीड़ित की तहरीर में आरोपित चार लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है थानाध्यक्ष ने कहा दबंगई करने वालों की जगह जेल में है चाहे वो जो भी हो सूत्रों की माने तो घायल रसूल के सर मे 17 टाका लगा है इस बड़ी घॉव के बाद पुलिस 307 लगाना वाजिब नही समझी और एक दिन के बाद दुबारा दबिश देऩा उचित नही समझा पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मोटी कमाई के चक्कर मे किसी की गिरफ्तारी करना उचित नही समझा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ