लालगंज, प्रतापगढ़।तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विपिनचन्द्र शुक्ल की पत्नी के आसामायिक निधन पर अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । जानकारी के अनुसार भुरकुशवापुर देवम निवासी अधिवक्ता विपिन शुक्ला इधर कई वर्षो से लालगंज मे रहते थे।रविवार को अधिवक्ता की पत्नी सन्तोष शुक्ला को बुखार के चलते उंचाहार मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।जहाँ सोमवार को उनकी हालत बेहतर बताई जा रही थी, पर अचानक शाम करीब सात बजे उनकी हालत बिगडने लगी और उनकी मृत्यु हो गयी। खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया।खबर पाते ही भारी संख्या मे अधिवक्ता उंचाहार पहुंचे और मंगलवार की सुबह शव को लेकर पैत्रिक आवास देऊम लाया गया।रीतिरिवाज केबाद श्रगेंवेरपुर मे उनके पति विपिनचंद्शुक्ल ने मुखाग्नि दी। अधिवक्ता की पत्नी की निधन पर अधिवक्ताओं ने तहसील व दीवानी अदालत मे शोक जता कर न्यायिक कार्य से अपने को विरत रखा।इस अवसर पर अन्तिम संस्कार मे अधिवक्ताओं की भारी संख्या मे मोजदूगी रही।प्रमुख रुप से सतीशचंद्र उपाध्याय,राममोहन सिंह,देवीप्रसाद मिश्र, शैलेन्द्रसिंह, लाल विनोदसिंह ,संतोष पाण्डेय, विकास मिश्र,शैलेन्द्र मिश्र, प्रमोदसिंह, संजीत तिवारी, अखिलेश दुबे,मनीष तिवारी,सुरेंद्र सिंह, रुद्रप्रताप पाण्डेय, बच्चा यादव,पवन सिंह, विनय शुक्ल,सिन्टू मिश्र, शेष त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना ने अधिवक्ता की पत्नी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ