कोटवाशुकुलपुर घोषित हुआ ओ.डी.एफ.
विकास मिश्र
लालगंज / प्रतापगढ । स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत विकास खण्ड लालगंज के कोटवाशुकुलपुर गांव को सोमवार को ओ.डी.एफ.घोषित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज अभयनारायण पाण्डेय ने कहा कि ओडीएफ होने से यह गांव पूर्ण रुप से खुले मे शौच से मुक्त होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी।
उन्होंने कहाकि ओडीएफ होने से विकास की सारी योजनाएं गांव को मिलेगी।एसडीएम ने कहा कि स्वच्छ गांव ही उज्जवल भारत की तस्वीर बनेगा।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान आदर्श मिश्र ने किया।और प्रशासन को वचन दिया कि ग्रामीण ओडीएफ का पालन करेंगे।
इस दौरान समन्वयक सूर्यप्रकाश पाण्डेय ने ग्रामीणों को स्वछता के साथ ओडीएफ की जानकारी दी।कार्यक्रम मे एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय ,एडीओ आईएसबी केडी शुक्ला, ग्रापपंचाययत सचिव अक्षय प्रतापसिंह, सचिवबजरंगी पाण्डेय,आर.के.रामलोचन त्रिपाठी, प्रधान मनोरमा यादव,केदार यादव,रामनारायण यादव,आदि मौजूद रहे।इस दौरान गाँव मे ग्रामीणों ने गौरव यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को खुले मे शौच बन्द करो बीमारी का अंत करो का नारा दिया..गौरव यात्रा में ग्रामीणो की भारी भीडं रही।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ