प्रतापगढ । मंत्री के प्रेस कांफ्रेस से वापस घर जा रहे पत्रकार पर रास्ते में बाइक से पहुचे अज्ञात बदमामों ने किया जानलेवा हमला । बाल - बाल बच गया और पीडित पत्रकार ने घटना की सूचना तत्काल डायल 100 नम्बर व पुलिस के अधिकारियों की दी, किन्तु मौके पर नही पहुची डायल 100 नम्बर पुलिस । पीडित पत्रकार ने स्थानीय थाने में दर्ज कराया मामला । जानकारी के अनुसार जनपद के हथिगवा थाना क्षेत्र के नरसिहपुर गाव निवासी एक चैनल के पत्रकार संजीव कुमार तिवारी पुत्र हेमेंद्र नारायण तिवारी बुधवार शाम निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0 में वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग मंत्री उपेन्द्र तिवारी की पत्रकार वार्ता की खबर कवरेज कर अपने गॉव नरसिंहपुर जा रहा था कि रास्ते में रात लगभग 8:30 बजे लालगोपालगंज से जैसे ही लखनऊ इलाहाबाद रोड से किलहानापुर रोड पर जैसे मुड़े और लगभग 200 से 300 मीटर पर पहुचे ही थे कि अपाची सवार पहुचे दो लोगों ने तमंचा तान हमला कर दिया, किन्तु गोली मिस हो गई और वह गाड़ी भगाकर कलवारिया गांव में घुसकर जान बचाई । पीडित पत्रकार के अनुसार हमलावरो ने घटना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक पीछा करते रहे पत्रकार को गांव में घुसते देख हमलावर गाड़ी मोड़कर भाग गए । घटना की सूचना तत्काल डायल 100 और पुलिस अधिकारियों को दी, किन्तु डायल 100 पुलिस मौके पर न पहुच कर अशब्दो का प्रयोग जिसकी शिकायत पीडित पत्रकार ने पुनः डायल 100 पर की । घटना की रिर्पोट स्थानीय थाना हथिगवा में दर्ज कराई । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने पीडित पत्रकार को फोन कर ली घटना की जानकारी और स्थानीय पुलिस घटना की रिर्पोट दर्ज कर मामले की जॉच में जुटी । वही दूसरी ओर घटना को लेकर पत्रकारों ने घटना की शीघ्र खुलासे की मॉग की है ।पीडित पत्रकार के अनुसार घटना के पर्दाफास करने के लिए स्थानीय पुलिस सक्रिय है और घटना का शीघ्र खुलासा करने का अश्वासन दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ