प्रतापगढ़ :जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया जिसमें संविदा कर्मियों द्वारा उपस्थित पंजिका में किये गये हस्ताक्षर स्पष्ट नही थे। जिसे संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी विकास शुक्ला को आदेश दिये कि उक्त सभी संविदा कर्मियों का वेतन रोक दिया जाये और सभी संविदा कर्मियों के हस्ताक्षर प्रमाणित कराये जाये जब तक प्रमाणित नही हो जाता है तब तक सभी का वेतन रोका जाये। हस्ताक्षर प्रमाण होने के उपरान्त सभी को नोटिश भेजकर उचित कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने जिन संविदा कर्मियों का वेतन रोका उसमें सन्तोष कुमार, रोमेश, अतुल श्रीवास्तव, वृजेश कुमार, मथुरा प्रसाद, छोटेलाल पटेल, कार्तिकेय श्याम, कमलेश शुक्ला, नन्दलाल सिंह, रविन्द्र उपाध्याय, संजय सिंह, अरूण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह के नाम सम्मिलित है। इसके अलावा संविदा कर्मचारी राजीव कुमार तिवारी तकनीकी सहायक 01 से 16 अगस्त तक अनुपस्थित थे और आज निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पाये गये जिनके विरूद्ध विशेष रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ब्लाक परिसर में फलदार वृक्ष एवं छायादार वृक्ष लगवाये जाये और साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जन शिकायतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। जिलाधिकारी ने ए0पी0ओ0 सन्तोष कुमार सिंह से मनरेगा के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा बताये गये कार्यो से जिलाधिकारी सन्तुष्ट थे।
प्रतापगढ़:बाबा बेलखरनाथ धाम विकास खण्ड डीएम ने किया निरीक्षण
अगस्त 28, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ