प्रतापगढ़ : जिला उद्योग बन्धु की बैठक आज कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा अवधेश यादव को निर्देशित करते हुये कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था नदी, नालो के पास उत्तम ढंग से करायी जाय, दवा का छिड़काव भी कराया जाये एवं शहीद पार्क (कम्पनी बाग) के सामने सड़क के किनारे फूटपाथ पर दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तुरन्त हटवाये। पार्किंग व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को निर्देशित किये। बी0एस0एन0एल0 के डिविजनल इंजीनियर ने बताया कि हमे सड़क खोदने की अनुमति न मिलने के कारण कार्य सम्पन्न नही हो पा रहा है। पी0एन0सी0 रायबरेली/लखनऊ के कार्यालय से यदि सहमति पत्र प्राप्त हो जाये तो कार्य सम्पन्न हो सकता है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त करते हुये डिविजनल इंजीनियर एस0एन0 यादव को निर्देशित किया कि अगली बैठक के पहले इसकी स्वीकृति मिल जानी चाहिये। व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जांच के नाम पर फर्जी तरीके से हम लोगों का उत्पीड़न अधिकारियों द्वारा किया जाता है, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गलत तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न न किय जाये एवं व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव, उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, मंजीत सिंह छावड़ा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल ऊमरवैश्य सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ