Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:आतंकवाद व गरीबी से मुक्त भारत बनाने का पंचायत प्रतिनिधियो ने लिया संकल्प



प्रतापगढ़ :आज जिला पंचायत सभागार में भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। पंचायत सम्मेलन का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। सर्वप्रथम इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के संदेश-भारत छोड़ो आन्दोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मा गांधी के ‘करो या मरो’ के आवाहन से प्रेरित हो कर हर हिन्दुस्तानी ने भारत माँ को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। भारत छोड़ो आन्दोलन की 75वीं वर्षगांठ पर हम उस जन-आन्दोलन में शामिल हर सेनानी को नमन करते है। आइए, हम सब एक संकल्प ले और कंधे से कंधा मिलाकर नये भारत का निर्माण करंें जिस पर हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियो को गर्व हो को पढ़कर सुनाया। इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यो, जिला पंचायत सदस्यो, पंचायत प्रतिनिधियो व जिले के जनप्रतिनिधिगणों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा 2022 तक भारत को स्वच्छ, निर्मल, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, गरीबी मुक्त, संप्रदायवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त, अपना गांव उन्नत गांव बनायेगे, अपनी ग्राम पंचायत के प्रति दायित्वों का निर्वहन, गरीब को घर दिलायेगे, हर हाथ को कुशल बनायेगे, हर गांव को वृक्षों से आच्छादित करेगे, हर गांव तक सड़क पहुॅचायेगे, हर गांव में स्वयं सहायता समूह बनायेगे तथा मिशन अन्त्योदय को सफल बनाने का संकल्प दिलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि मजबूत भारत बनाने के लिये यह आवश्यक है कि देश भ्रष्टाचार और आतंक से पूरी तरह से मुक्त हो। 
इस सम्मेलन में विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि  नीरज ओझा, ब्लाक प्रमुख बाबागंज  पंकज सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमर पाल यादव, जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि  निजामुद्दीन, डा0 अमर बहादुर सिंह प्रधान,  कृपाशंकर ग्राम प्रधान,  वीरेन्द्र द्विवेदी ग्राम प्रधान, राजेश प्रभाकर समाजसेवी कुण्डा, दिनेश दूबे आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन  विवेक उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी  राजेन्द्र कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख कुण्डा  सन्तोष सिंह, ब्लाक प्रमुख बिहार  अनुभव यादव, ब्लाक प्रमुख कालाकांकर  बैजनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य में  मैशाद,  राम अचल,  बबलू,  राजेश, मो0 आरिफ,  अनीश अहमद,  रामदेव, जिला पंचायत सदस्य इन्द्राणी के प्रतिनिध प्रणंजय, चन्द्रकली के प्रतिनिधि जगदेव, प्रधान संघ के अध्यक्ष  संजय सिंह, प्रभारी एम0ए0  अमीरचन्द्र,  रामदीन प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे