Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:ईदुल-जुहा का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा: डी.एम.



खुर्शीद खान 
सुलतानपुर । जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने आश्वस्त किया कि जनपद में ईदुल-जुहा (बकरीद) का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। सभी सम्बन्धित अधिकारी त्योहार से पूर्व बिजली, पेयजल, समुचित सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी आज थाना कोतवाली नगर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
जनपद गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करता रहा है
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम  करता रहा है। यहां सभी लोग आपसी सौहार्द में त्योहार को शांतिपूर्ण एवं परम्परागत ढंग से मनाते रहे हैं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बिजली , पानी , समुचित सफाई व सुरक्षा के इंतजाम समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। उन्होंने सभी से सतर्कता बरतनें के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में बाधक बनेगा तो उसके साथ पूरी सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। 
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त त्रिपाठी ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे, ताकि त्योहार में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण आये तो तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाय, जिससे समय से कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर मौलाना लतीफ, मौलाना उस्मान, अब्दुल जमा, राधेरमण मिश्र वैद्य, बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह, कमल  नयन पाण्डेय, शैलेन्द्र शुक्ला आदि ने आगामी बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.डी.सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, ई.ओ. नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी एवं विद्युत विभाग के अभियन्ता तथा पीस कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे। संचालन डॉ. नय्यर रजा जैदी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे