अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद :नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा गृह कर में 50 प्रतिशत के प्रस्तावित वृद्ध किये जाने का नगर के लोगों में विरोध होना शुरू हो गया है।उक्त सम्बन्ध में सपा नगर अध्यक्ष मो अतीक खान ने एक लिखित विरोध पत्र अधिशाषी अधिकारी को दिया है।श्री अतीक खान ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि विगत 5 वर्षों में गृह कर में 20 प्रतिशत की वृद्ध हो चुकी है ऐसी दशा में एक मुश्त 50 प्रतिशत की वृद्ध जनता पर बोझ डालने वाला होगा।नगर की सीमा के अंतर्गत काफी तादाद में नए भवनों का निर्माण हो चुका है और नव निर्मित भवन स्वामी स्वेक्षा से अपने भवन का कर निर्धारण कराना चाहते हैं यदि नव निर्मित भवनों का सर्वे कराकर नया कर निर्धारण कर दिया जाय तो नगर पालिका की इनकम भी बढ़ जायेगी और जनता पर बोझ भी नहीं पड़ेगा।
कर वृद्ध का विरोध करने वालों में मो इरफ़ान खान,ग़ुलाम अंसारी,ग़ज़ाली मियां,मालिक अंसार,राम किशन चुन्नू,इक़बाल,नबी खान,फ़राज़ अंसारी,रिज़वान अली बचऊ,खुर्शेद,शकील न्यू कॉलेज,अतीक बेकरी, मुस्तकीम अंसारी,डॉक्टर सुहैल आदि लोग भी शामिल हैं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ