आदित्य तिवारी
तिलोई,अमेठी. देश में जहाँ स्वतंत्रता दिवस 15 तारीख को धूमधाम से
मनाया गया था तो वहीं,अमेठी के तिलोई डाकघर का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जमीन पर लहराते
मिला था। 7 दिनों बाद मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी जागे और उन्होंने नोटिस
जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
15 अगस्त को ज़मीन पर पड़ा था तिरंगा
जनपद के तिलोई डाकघर के कर्मचारियों
की उदासीनता के चलते राष्ट्रीय ध्वज का अपमान अभी कुछ दिन पहले किया गया था। यहां
विभागीय लोगों ने तिरंगा झंडा तो फहराया और मिठाईया भी खाई और अपने-अपने घरों को
चले गए। तभी कुछ समय पश्चात राष्ट्रीय ध्वज जमीन पर गिर गया, जो कि सारा दिन
जमीन पर पडा रहा। राष्ट्रीय ध्वज के जमीन मे पडे होने की सूचना मीडिया के माध्यम
से प्रशासन तक पहुचीं थी।
रिपोर्ट आने के बाद दर्ज होगी FIR
मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज के
अपमान करने के मामले को लेकर उपजिलाधिकारी तिलोई डा. अशोक कुमार शुक्ला ने 7 वें दिन
जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से 24 घंटे के अन्दर
आख्या मागी गई हैं।एसडीएम तिलोई के मुताबिक आख्या रिपोर्ट आने के बाद भारतीय
दंड संहिता के अन्तर्गत विभागीय जिम्मेदारों क खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया
जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ