सतेन्द्र खरे
कौशांबी : सरकारी योजनाओं से भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुदानी के साथ ही वाल पेंटिग कराई जा रही। इसके बाद भी सरकार योजना में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन की जागरूकता का असर है कि लोग इसको लेकर खुलकर शिकायत करने लगे है। एक ग्रामीण ने सांसद से शिकायत की है।सांसद ने परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने का निर्देश दिया।
कौशांबी विकास खंड अंतर्गत विदांव निवासी रोशन पुत्र जग्गू ने सांसद को सौंपे पत्र में बताया कि उसे नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत था। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने आवास योजना का लाभ लेने के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग की। वह उनकी मांग पूरी नहीं कर सका तो गांव के रोशन नाम के दूसरे व्यक्ति से अनुचित लाभ लेकर उसे योजना का लाभ दिया गया। जबकि वह इसके लिए पत्र नहीं। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर प्रकरण की जांच की बात कहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ