कालाकांकर में सम्पन्न हुआ न्यू इण्डिया मंथन संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । किसानों की आय दोगुना करने के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है । उक्त बाते रविवार को जनपद मुुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर कुण्डा इलाके के ऐठू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर कालाकांकर में भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित न्यू इण्डिया मंथन(2017-2022) के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की हैसियत से प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा । उन्होने किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी माटी से जुड़िये और सरकार द्वारा दिये जा रहे योजनाओं का लाभ उठाइये।उन्होंने किसानों को खेतों में जैविक खाद और वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने और बरसात के पानी को कृषि के लिए छोटा-छोटा जलाशय बनाकर संग्रह करने पर जोर दिया।उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि की नई-नई तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक किसान स्वयं जागरूक नही होगा ,सरकार के लिए आबादी के अनुसार सभी किसानों को संसाधन उपलब्ध कराना काफी कठिन कार्य है। कार्यक्रम में अगले पाँच वर्षों में किसानों की आय को दुगुना करने की योजना बनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता के0वी0के0 की अध्यक्ष पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन सांसद(अपना दल)कुँवर हरिबंश सिंह ने किया। इस दौरान अद सांसद कुवर हरिवंश सिह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब तक गरीब और किसान का विकास नही होगा तब तक देश का विकास नही हो सकता।उन्होंने भारत सरकार में कृषि मंत्रालय के सलाहकार डॉ0 एस0के0सिंह और प्रदेश के आबकारी मंत्री से किसानों की खेती की सुरक्षा के लिए कहा कि केंद्र सरकार से जाकर कहें कि बछड़े, नीलगाय और सुवर से किसानों की सुरक्षा करा दें तो किसानों की आय अपने आप दोगुनी हो जाएगी।कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार सहकारिता का विकास करादे किसान अपने आप जिंदा हो जाएगा।कार्यक्रम में किसानों को के0वी0के0 हेड डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव उप कृषि निदेशक डॉ0 रघुराज सिंह कृषि मंत्रालय में सलाहकार डॉ0 एस0के0सिंह ने भी संबोधित किया।अन्त में के0वी0के0 की चेयरपर्सन पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों का आभार ब्यक्त किया इस दौरान कपिल द्विवेदी ,ओमप्रकाश पाण्डेय,डॉ0नीरजत्रिपाठी,सुधाकर सिंह ,अमित जायसवाल ,धर्मेंद्र सिंह,इशहाक खां, विद्याभूषण सिंह,नरसिंह मिस्र,सुरेश मिश्र सहित चौदह ब्लाकों के किसान उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ