गोण्डा।बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरयम अलोक सिंह अपने अधीस्थ अधिकारियो के साथ मोतीगंज,झिलाही व मनकापुर रेलवे स्टेशनो का सुरक्षा-संरक्षण को लेकर घंटो निरीक्षण किया।
बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरयम अलोक सिंह सुबह लगभग 10.30बजे अपने दल-बल के साथ पावर बैंगन से मनकापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर इंजीरिंग,सिंगनल,आरी,प्लेट फार्म की साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया।इस दौरान श्री सिंह रेलवे ट्रैक का सुं२क्षा-संरक्षण को लेकर स्थालीय निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के पूर्व डीआरयम ने पावर बैगन से झिलाही व मोतीगंज का भी निरीक्षण किया।अपने अधीस्थ अधिकारियो को खासकर इंजीनिरिंग विभाग को निर्देश दिया कि बरसात में ट्रैको की देख-भाल,मरम्मत व रख-रखाव में हर हाल सतकर्तता बरतने के निर्देश दिये।
इस दौरान वरिष्ठ मंड़ल परिचालक अनिल कुमार,वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर जितेन्द्र कुमार,वरिष्ठ मंड़ल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र,वरिष्ठ सीनियर डीयन पीके सिंह,एरिया मैनेजर-----,यसयस मनकापुर एके सस्सेना,आरपीयफ इंस्पेक्टर आरके सिंह,पवन कुमार,प्रभाकर पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ