Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड:किसानों ने धरना देते हुए दी चेतावनी :मांगे पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन के लिए होगे मजबूर


सुनील गिरि 
हापुड:उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में श्याम नगर के किसानों ने अखिल भारतीय पंचायत विकास प्रधान संघटन के बैनर तले धरना दिया और ताला बंदी की धमकी दी किसानों का आरोप है प्रधिकरण पिछले 9 सालो से किसानों को गुमरहा करता आ रहा है जिसने जब हम लोगो की जमीन अधिग्रहण की थी तो हमसे वादा किया था कि आपकी जमीन का 6% भाग आपको विकसित जगह पर प्लाट के रूप में दिया जाए गा लेकिन प्राधिकरण की उदासीनता के कारण आज तक किसी भी किसान को कोई प्लाट नही दिया गया है जिस कारण आज हमलोगों को हापुड विकास प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है अगर प्राधिकरण ने हमारे प्लाट नही दिए तो हम लोगो को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा धरने की सूचना किसानों ने पहले ही जिले के अधिकारियों सहित पुलिस को दे रखी थी तो मोके पर एसडीम,सीओ सहित भारी पुलिस को तैनात किया गया था जहाँ एसडीम,सीओ ने किसानों व हापुड विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बीच मध्यस्ता करते हुए दोनों की बात कराई जिसके बाद अधिकारियों ने 31 अकटुबर में आप लोगो को प्लाट आवंटित कर दिया जाए गा किसानों ने कहा कि आप जो भी कह रहे है हम लोगो को लिखित में दे तो हम अपना धरना समाप्त कर देंगे नही तो चाहे हमारी जान चली जाय हम लोग यहाँ से  हिलगे भी नही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे