प्रतापगढ़: लखनऊ से आयी प्रशिक्षण टीम चन्द्रभूषण सिंह मास्टर टेªनर तथा उनके सहयोगी द्वारा भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कृषि बाजार परियोजना जो प्रतापगढ़ में लागू है के बारे में जिले के कोने-कोने से आये हुये किसानों, व्यापारियों एवं कर्मचारियों को ई-नाम परियोजना सम्बन्धी सामूहिक प्रशिक्षण दिया गया। ई-नाम परियोजना लागू होने से किसानों एवं व्यापारियों को होने वाले फायदें, ई-पेमेन्ट तथा किसानों के उत्पादो के उचित मूल्य कैसे मिलेगा आदि की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में किसानों एवं व्यापारियो को मोबाईल एप के माध्यम से घर बैठे अपने उत्पादो का क्रय-विक्रय की जानकारी दी गयी। व्यापारियो को अपने मण्डी से प्रदेश में कही किसी भी मण्डी से क्रय-विक्रय करने के बारे में लोगो को बताया गया। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लागू होने से किसानों एवं व्यापारियों को आय दो-गुनी करने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 किसान एवं व्यापारी शामिल हुये। इस अवसर पर राम सिंह वर्मा मुख्य राजस्व अधिकारी/सभापति, अशोक कुमार श्रीवास्तव मण्डी सचिव, मण्डी समिति के कर्मचारी अवधेश बहादुर सिंह, सन्त लाल, विजय शंकर मिश्र, रमेश चन्द्र पाण्डेय, सतीश चन्द्र तिवारी, अमित त्रिपाठी मण्डी एनालिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर सुरेश सिंह यादव, दिलीप रातव, अजय जायसवाल, अखिलेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह एवं समस्त मण्डी स्टाफ उपस्थित थे।
प्रतापगढ़:किसानों, व्यापारियों को ई-नाम परियोजना का दिया प्रशिक्षण
अगस्त 28, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ