ग्रामवासियों ने की खूब खरीददारी,लिया मेले का आनंद
सतेंद्र खरे
कौशाम्बी: कड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत सौरई बुजुर्ग ग्राम में दो दिवसीय भदहीं मेला सकुशल संपन्न हुआ।मेला सोमवार व मंगलवार को आयोजित हुआ।मेले के प्रथम दिन इनामी दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी तो वहीँ दूसरे दिन मंगलवार को गाँव में विशाल मेले का आयोजन किया गया।मेले में अनेको प्रकार की दुकाने सजी रही जिसमे देर शाम तक लोग अपनी आवश्यकता की सामग्री खरीदते नज़र आये।मेले में लगे झूले का महिलाओं व बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।मेले में अनेक झाँकिया निकाली गयी जिसको देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।मेले का मुख्य आकर्षण रामडोला रहा। जिसमे मेले के अंतिम दिन गाँव के श्रीराम जानकी मंदिर से भगवान श्री कृष्ण की पालकी द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है।शोभा यात्रा में गाँव के हर समाज का व्यक्ति अपनी सहभागिता निभाता है।पालकी को चार लोग अपने कंधे पर उठाये हुए पूरे ग्राम का भ्रमण कराते हुए मेला क्षेत्र ले जाते हैं।तत्पश्चात मेला क्षेत्र में स्थित रामसागर तालाब में पालकी में विराजमान प्रभु को नाव द्वारा जलविहार कराया जाता है।ऐसी मान्यता है कि जलविहार के दौरान ही प्रभु पूरे मेले का अवलोकन करते हैं और अपना आशीर्वाद ग्राम वासियों को प्रदान करते हैं।जलविहार के बाद प्रभु की पालकी पुनः श्री राम जानकी मंदिर के लिए प्रस्थान करती है।मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र देवीगंज चौकी प्रभारी राजीव नारायन सिंह अपने मातहतों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ मेला परिसर में डटे रहे।मेले के बाद अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका उपस्थित लोगों ने आनंद लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ