सतेन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया | जिसमे दबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के 4 लोगो को स्थानीय लोगो ने सही सलामत बाहर निकाल लिया है | एतिहातन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ परिवार के मुखिया प्रकाश और उसकी पत्नी काजल को सर में चोट लगने के कारण डाक्टर उनकी हालत नाज़ुक बता रहे है |
स्थानीय युवक संतोष कुमार के मुताबिक गरई गाव का प्रकाश मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पलता है | प्रकाश के 3 बेटे है | रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया, अभी सुबह हुयी भी नहीं थी कि तकरीबन 4 बजे उसका कच्चा मकान तेज आवाज के साथ गिर गया | तेज आवाज़ होते ही आस पास के लोग मदद को दौड़ पड़े | सैनी पुलिस को भी लोगो ने सूचना दी लेकिन पुलिस और रिस्कु टीम जब तक मौके पर पहुचती स्थानीय लोगो ने मकान का मलबा हटा कर प्रकाश और उसके पूरे परिवार को बाहर निकला | सीमित संसाधन में स्थानीय लोग जब तक सभी को बाहर निकाल पाते तब तक प्रकाश के बड़े बेटे नितिन की दम घुटने से मौत हो गई |
मौके पर पहुची सैनी पुलिस ने सभी घायल लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया | जहाँ जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सभी का डाक्टरी परिक्षण किया | चेकअप के दौरान डाक्टरों ने प्रकाश और काजल को सर में चोट की कारण नाजुक हालत में बताया है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ