Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सचिव का कौशाम्बी दौरा , चिकित्सा की गुणवत्ता को सुधारने पर दिया जोर


सतेन्द्र खरे 
कौशाम्बी:गोरखपुर के बीआरडी कालेज में बच्चो की मौत के बाद यूपी सरकार पूरी तरह से हरकत में है | इसी के चलते कौशाम्बी में शासन के नामित सचिव स्तर के अधिकारी रमा-रमन ने आज कौशाम्बी के जिला अस्पताल का सघन निरीक्षण किया | निरीक्षण में सचिव हथकरधा एवम वस्त्र उद्योग ने जिला अस्पताल की जमीनी और फाइलों की हकीकत का जायजा लिया | सचिव रमा रमन ने जिला अस्पताल में 2 घंटे से अधिक का समय बिताया , इस दौरान उन्होंने आम मरीजो के साथ बच्चो के इलाज की सारी व्यवस्थाओ का बारीकी से निरीक्षण किया | 

सचिव रमा रमन के अस्पताल में पहुचने से पहले की जिला अस्पताल प्रशासन ने सब कुछ आल-इज-वेल करने की कोशिस की थी | इसके बाद भी सचिव ने अस्पताल परिसर में फैली गन्दगी पर अपनी नाराज़गी सीएमएस दीपक सेठ से दर्ज कराइ | उन्होंने जिला अधिकारी को इस बात के लिए निर्देशित किया कि वह खुद समय समय पर निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था की निगरानी करे | जब इस पर सचिव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने शासन को रिपोर्ट देने की बात करते हुए कैमरे के सामने बात करने से मना कर दिया l 

थाना मंझनपुर का भी किया निरीक्षण

सचिव ने मंझनपुर थाना पर पहुचे और सबसे पहले वो थाना का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर समाधान रजिस्टर व अन्य रिकार्ड को देखा । उसके बाद थाने का निर्माणाधीन बिल्डिंग को निरीक्षण किया और निर्देश दिया की थाने की बिल्डिंग तय समय और सही मानक में करे । थाने में उन्होंने चौकीदारों के परिचय प्राप्त किया व उन्हें नगद पुरुष्कार भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे