सतेन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सपा समर्थित उम्मीदवार अनामिका सिंह ने जीत ली है | अनामिका सिंह ने बीजेपी की नेता व् पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति को करारी शिकस्त देकर अध्यक्ष पद हासिल किया है | जिला पंचायत चुनाव में मतदान के बाद आये नतीजो में अब तक की सबसे कम उम्र की अनामिका सिंह [ 27 वर्ष ] को 20 सदस्यों ने अपना वोट दिया जबकि बीजेपी उम्मीदवार मधु वाचस्पति को महज 8 मतों से ही संतोष करना पड़ा | जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद अनामिका सिंह ने मीडिया के सवालों का भी ठीक से जवाब नहीं दे सकी | मीडिया के सवालों पर वह बार बार यही कहती रही कि उन्हें मीडिया कि बाते ही नहीं समझ में आ रही है | अपने पति सोनू सिंह के भरोसे जीत का सेहरा पहनने वाली के पति सोनू सिंह से मीडिया ने यह सवाल किया गया कि उन्होंने माझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह कहा कि अनामिका अभी राजनीति में नई नई है , उनको काम का तरीका समझाने में वह ही उनकी मदद करेगे | मिनी सदन की मालकिन अनामिका ही रहेगी काम वह करेगे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ