सतेन्द्र खरे
कौशाम्बी: सोशल मीडिया पर इन-दिनों तालिबानी सजा का एक वाइरल वीडियो खासी सुर्खिया पा रहा है | यह वाइरल वीडियो यूपी के कौशाम्बी के एक निजी कालेज गाँधी मेमोरियल इंटर कालेज, कड़ा का बताया जा रहा है , जहाँ के मैनेजर देर से कालेज आने वाले बच्चो की डंडे से पिटाई करते नज़र आ रहे है | कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की पिटाई का वीडियो वाइरल होने के बाद जहाँ एक तरफ कालेज मैनेजमेंट मीडिया के सामने आने से ही बच रहा है | वही दूसरी तरफ डीएम कौशाम्बी ने पूरे मामले का वीडियो तलब कर कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे है |
सोशल मीडिया पर वाइरल होते इस वीडियो को ज़रा गौर से देखिये .... जिसमे आपको दिखेगे गाँधी मेमोरियल इंटर कालेज के मैनेजर और खुद को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के जिगरी दोस्त बताने वाले अजय त्रिपाठी | जिनके हाँथ मे एक डंडा है और वह कालेज में दाखिल होने वाले हर बच्चे को, चाहे वह लड़का हो या लड़की उन्हें डंडे से पीट रहे है | वीडियो में साथ दिखाई पड़ रहा है कि कालेज में गेट के अन्दर खड़े मैनेजर अजय त्रिपाठी किस तरह से कालेज में पढाई के लिए दाखिल होने वाले बच्चो को डंडे से मार रहे है |
कालेज में पढ़ने वाले बच्चो की पिटाई का यह वाइरल वीडियो वैसे से तो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है | इस वीडियो की पड़ताल करने पर हमें पता चला कि कालेज में पढ़ने वाले हर बच्चे को देर से आने पर मैनेजर साहब रोज डंडे से पीट कर ऐसी ही तालिबानी सजा देते है | कालेज में अनुशासन के नाम पर बच्चे और बच्चियों के साथ अमानवीय बरताव करने वाले मैनेजर अजय त्रिपाठी से जब हमने बात करने की कोशिस की तो उन्होंने किसी भी तरह की बात करने से बना कर दिया | जवाब में कालेज के बंद गेट से वह सिर्फ इतना ही कहते हुए वह भाग खड़े हुए कि वह बीजेपी के नेता है और प्रदेश के डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौर्या के बेहद करीबी दोस्तों में एक है |
यूपी के डिप्टी सीएम केसव मौर्या के होम डिस्टिक में कालेज में पढ़ने वाले बच्चो के साथ अनुशासन के नाम पर तुगलकी सजा के वाइरल वीडियो का सच जब हमने डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा के सामने रखा तो वह भी हैरान रह गए | पिटाई का वाइरल वाइरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने जाँच का आदेश देते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही , साथ ही यह विश्वास दिखाया कि वह इस दिशा में भी कार्यवाही कर्रेगे कि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाय |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ