Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशाम्बी:कार्यो में लापरवाही मिलने पर होगी कार्यवाही , सीडीपीओ, सुपरवाइजर को डीएम ने दिए निर्देश


सत्येन्द्र खरे 
कौशाम्बी:जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा पोषाहार वितरण के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्रों की समुचित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, योजनाओं की वाल पेन्टिंग कराने तथा पोषाहार का नियमित रूप से वितरण पात्र लाभार्थियों को कराये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया है। उन्होंने  ने गर्भवती महिलाओं तथा अति कुपोषित बच्चे जो लाल श्रेणी में हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया है। जिलाधिकारी ने कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि जिन ऑगनबाडी केन्द्रों की साफ सफाई, तथा पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गयी तो संबंधित सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि पुष्टाहार को साफ एवं सुरक्षित जगह रखा जाय। उन्होने सीडीपीओ तथा सुपरवाइजर को उनके क्षेत्र में पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे का नियमित रूप से अनुश्रवण करने तथा ग्रोथ चार्ट के अनुसार उसके वजन को रजिस्टर में नियमित रूप से अंकित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्हांने कहा है कि अति कुपोषित बच्चे जो लाल श्रेणी में हों और निर्धारित समय के अन्दर उनके ग्रोथ में कोई प्रगति नहीं पायी जाती है तो तत्काल ऐसे बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्रो को मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने एवं उसमें बने हुए शौचालयों को मॉडल शौचालय के रूप में विकसित कराये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र कक्ष को सुव्यवस्थित एवं साफ सुथरा रखने तथा जूता एवं चप्पल को बाहर रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा सुपरवाइजर के कार्यो का नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश सीडीपीओ को दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि जिन भी सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य खराब पाया जायेगा उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि उनके द्वारा ऑगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा, और यदि किसी भी ऑगनबाड़ी केन्द्र पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी या पुष्टाहार का वितरण ठीक ढंग से न किये जाने की शिकायत पायी गयी तो संबंधित ऑगनबाड़ी केन्द्र के ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, संबंधित सुपरवाइजर तथा संबंधित ऑगनबाडी केन्द्र के सीडीपीओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संबंधित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित करते हुये ऑगबाड़ी केन्द्रो को सुव्यवस्थित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने आशा तथा आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यो को क्रियान्वित किये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने आगनबाड़ी केन्द्रों पर रजिस्टर को अपडेट रखे जाने का निर्देश ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सुपरवाइजर को दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है रजिस्टर मे सभी पैदा होने वाले बच्चों की इंन्ट्री आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाय। उन्होने सुपरवाइजर तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित रूप से गांव का भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपेन्द्र मालवीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा, सीडीपीओ, सुपरवाइजर तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे