सतेन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में अचानक दिल्ली हावड़ा रुट की अपलाइन की ट्रेनों के पहिहो में ब्रेक लग गया । घटना सिराथू रेलवे फाटक की है जहाँ फाटक पार कर रहा एक तांगा दिल्ली हावड़ा लाइन की आप लाइन में बीच में पहुचते ही खराब हो गया । पहिये की धुरी में खराबी आने के कारण तांगा ट्रैक पर ही जाम हो गया । जिसमे कारण हावड़ा से दिल्ली जाने वाली आधा दर्जन ट्रेन ट्रैक क्लीयर ने होने के चलते जहाँ की तहाँ खड़ी हो गई ।
ट्रेन ट्रैक पर तांगा फसे होने की जानकारी होने के बाद भी महज 50 मीटर की दूरी पर बने सिराथू रेलवे स्टेशन से कोई भी कर्मचारी ट्रैक से तांगा हटवाने नहीं पंहुचा । काफी देर तक जब रेल कर्मी तांगा हटाने नहीं पहुचे तो स्थानीय युवको ने ट्रैक पर फसे तांगे और उसके जानवर को अलग किया और फिर तकरीबन 20 मिनट की मस्सकत के बाद ट्रैक से तांगे को हटा कर रेल यातयात को फिर से सामान्य किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ