सतेन्द्र खरे
कौशांबी : कौशल विकास मिशन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवकों को प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार से जुड़ने में मदद करता है, लेकिन जिले में यह हो चुकी है। जिले में शुरू किए गए 40 सेंटर इन दिनों बंद चल रहे हैं। आठ सेंटर के माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवकों की रुचि के अनुसार उनको विभिन्न ट्रेड में छह माह का प्रशिक्षण देकर सरकार की ओर से उनको रोजगारपरख योजनाओं से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए उनको कंप्यूटर के विभिन्न ट्रेड के साथ ही इलेक्ट्रिकल, फैशन व अन्य ट्रेड की जानकारी विभाग देकर युवकों को रोजगार मुहैया कराने का काम करता है। इस योजना के लिए तीनों तहसील क्षेत्र में करीब तीन दर्जन केंद्र बनाए गए, जिनके माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। विभाग की उदासीनता व अन्य कारणों के चलते जिले के करीब 40 प्रशिक्षण केंद्र बंद हो गए। मात्र आठ प्रशिक्षण केंद्रों में युवकों को रोजगार परख शिक्षा दी जा रही। इन केंद्रों में आधे से अधिक सरकारी विभाग हैं। प्रशिक्षित करने के नाम पर हो रही लापरवाही, इन सेंटरों के माध्यम से युवकों को करना था प्रशिक्षण
कहते हैं जिला प्रबंधक
जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन अमित सिंह का कहना है कि पोर्टल में 40 बंद केंद्र भी दिख रहे हैं। इन केंद्रों के नाम पोर्टल से हटाने के लिए कहा गया है, लेकिन अब तक इसे नहीं हटाया जा सका है। विभाग की ओर से कुल 1311 छात्रों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। अब तक 585 छात्रों को पंजीयन हो चुका है। ,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ