खुर्शीद खान
सुलतानपुर। करौंदिया ओवर ब्रिज के पास से पकड़े गए स्मैक कारोबारी को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर प्रभारी सीजेएम प्रभानाथ त्रिपाठी ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं इसी आरोपी को अधिवक्ता के घर हुई के चोरी मामले में भी जेल भेजा गया।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के करौंदिया इलाके का है। जहां पर इन दिनों स्मैक का कारोबार पुलिस की मिली-भगत से चरम पर है। नतीजतन युवा पीढ़ी इन स्मैकियों के चक्कर में फंसकर अपना भविष्य चौपट कर रहे है। फिलहाल काफी दिनों से हो रही अपनी बदनामी कोछिपाने के लिए हरकत में आई पुलिस ने करौंदिया ओवर ब्रिज के पास से मुखबिर की सूचना पर स्मैक कारोबारी पत्थरा उर्फ सूरज सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चौदह पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है। वहीं आरोपी सूरज को ही बीते 2 जुलाई को करौंदिया निवासी अधिवक्ता गिरीशचंद्र द्विवेदी के घर में हुए अनाज एवं अन्य सामानों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे दोनो मामलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। प्रभारी सीजेएम ने अरोपी की रिमांड स्वीकृत कर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ