राकेश गिरी
बस्ती। जल की स्वच्छता में समुदायों की भागीदारी अत्यन्त आवश्यक है। समुदाय की जागरूकता से ही पेयजल एवं स्वच्छता अभियान में वांछित उपलब्धि हासिल किया जा सकता है। जनजागरूकता के काम को एक अभियान के रूप में करने की जरूरत है। पेयजल श्रोतों में फ्लोराईड, आर्सेनिक व खारेपानी की समस्या से निपटने के लिए समुदाय व् छात्र-छात्रओं को कौशल उन्नयन और उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। यह बातें किसान सेवा संस्थान व आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड,ओएनजीसी द्वारा विकास खंड बस्ती सदर के आवास विकास कालोनी स्थित डान वास्को स्कूल में छात्र-छात्रओं के साथ आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय इको वाटर लिट्रेसी व पेयजल विषयक गोष्टी में मुख्य अतिथि जनपद बस्ती के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक खान ने कही । उन्होंने हैंडपंपों के जल को दूषित होने से बचाने के उपायों के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैंडपंपों की सतह शौचालयों से ऊंची हो, हैंडपंपों के पास न तो नहाएं और न ही कपड़े व बर्तन धोएं तथा डैंडपंपों से शौचालय व अन्य प्रदूषण 10 मीटर से अंदर न हो।
डानवास्को के प्रबंधक राजेश मिश्र ने कहा कि पेयजल की शुद्धता जीवन के लिए अति आवश्यक हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। अपने पेयजल की शुद्धता के लिए अपने आसपास साफ-सफाई, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। संस्था के अतुल शुक्ल नें ने उपस्थित लोगों को पेयजल जल गुणवत्ता अनुश्रवण निगरानी की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर बीमारियां दूषित पेयजल से होता है। मास्टर विशाल पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड टेस्ट किट के उपयोग से पेयजल की जांच करने का प्रशिक्षण दिया। एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ नवीन सिंह ने जल जनित बिमारियों से निबटने की जानकारी दिया। शिक्षक डॉ सर्वेष्ठ मिश्र ने बच्चों को दैनिक जीवन में पानी के उपयोग दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर जानकारी दी । कार्यकर्म के दौरान पंकज त्रिपाठी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लाइड व डाक्युमेंट्री फिल्मों के द्वारा पानी के साफ सफाई की जानकारी दिया । इस दौरान छात्रों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करायी गई । कार्यशाला को प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार वर्मा, शुभम शुक्ल ,जेडी यादव,प्रेम सुधाकर पाण्डेय मुकेश मणि त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस दौरान सुभाषमणि त्रिपाठी,अभिषेक पाण्डेय, मु. हुसैन, सुशीला शुक्ला,नम्रता पाण्डेय,उपमा त्रिपाठी,सीमा पाण्डेय,प्रियंका पाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन बृहस्पति पाण्डेय द्वारा किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ