मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा किया गया चेकअप
अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । चीनी उद्योग में अग्रणी बलरामपुर चीनी मिल समूह द्वारा बलरामपुर यूनिट मुख्यालय पर दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को शुरू हुआ । चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया । विश्व में अपना पहचान बना चुके गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों व हेल्थ केयर यूनिट द्वारा हृदय रोग से संबंधित चेकअप किए गए तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया ।
यह जानकारी देते हुए मिलके प्रधान प्रबंधक (विधि एवं कार्मिक) राजीव अग्रवाल ने बताया क़ि चिकित्सा शिविर में हृदय रोग से संबंधित परीक्षण आधुनिक मशीनों द्वारा किया जा रहा है । जिसमें प्रमुख रुप से ईसीजी, इको कार्डियोग्राफी, ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच शामिल है । उन्होंने बताया कि बुधवार को चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया । उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने स्वयं भी अपना परीक्षण कराया और उन्होंने कहा कि बलरामपुर जैसे सुदूरवर्ती जनपद में जहां पर चिकित्सकों की भारी कमी है ऐसी जगह में विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों व वहां की तकनीकी टीम द्वारा जांच के उपरांत परामर्श उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है । बलरामपुर चीनी मिल द्वारा ऐसे आयोजन करा कर वह भी ऐसे समय में जब जनपद बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है और मिल में कार्यरत कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों के आते हैं । जिन में तमाम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भी हैं । इन सभी का परीक्षण होने से उनके स्वास्थ्य को काफी फायदा होगा । सामान्यतया आम आदमी ऐसे जांच को आसानी से नहीं कर पाता है । साथ ही उच्चस्तरीय विशेषज्ञ डॉक्टरों का सानिध्य आसानी से प्राप्त नहीं हो पाता है । ऐसे में बीसीएम के प्रयास से मेदांता हॉस्पिटल का सहयोग बलरामपुर के लिए एक सराहनीय कदम है । श्री अग्रवाल ने बताया कि की प्रशासनिक व न्याय विभाग के न्यायाधीश व अधिकारियों ने भी अपना मेडिकल चेकअप कराया । वहीँ स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ घनश्याम सिंह व डॉक्टर ए के सिंघल तथा उनके सहयोगी डॉक्टर व कर्मचारियों ने भी अपना अपना मेडिकल चेकअप कराया । उन्होंने बताया के बुधवार को मिल के अधिकारियों व उनके परिजनों , प्रशासनिक अधिकारियों , नगर के गणमान्य नागरिकों , गणमान्य गन्ना किसानों , गन्ना समिति के अधिकारियों कर्मचारियों व प्रतिनिधियों का चेकअप किया जाएगा । दूसरे दिन गुरुवार को मिल के कर्मचारियों व उनके परिजनों का परीक्षण होगा । संभावना है कि 500 से अधिक लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा । जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है उनमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज डांगर डीएम कार्डिओ, डॉक्टर एस के तनेजा कार्डियोलॉजिस्ट एवं टीम मैनेजर पुनीत श्रीवास्तव व उनके टीम के टेक्निकल स्टाफ शामिल हैं । मेडिकल कैंप के दौरान मिल के श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जीएम टेक्निकल राजीव कुमार त्यागी, जीएम प्रोडक्शन रवींद्र शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मदन कुमार सिंह व जीएम मटेरियल ए पी सिंह सहित तमाम अधिकारी व उनके परिजन मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ