सुनील गिरि
हापुड:केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार भारत स्वच्छता अभियान के चलते सफाई और हरियाली की तरफ अपना विशेष ध्यान किए हुए है और लाखों करोड़ों खर्च कर हरे पौधे लगाए जा रहे हैं तो वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को पलीता लगा रहा है हापुड का वन विभाग । हापुड़ के वन विभाग ने हरे भरे पेड़ों को रोग ग्रस्त बताकर उनकी काटने की परमिशन दे दी खुले आम बेरोकटोक काटे जा रहे है हरे भरे आम के पेड़ मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ के गांव पालवाड़ा का है जहां लकड़ी माफियाओं ने वन विभाग से सांठ गांठ कर आम के 65 हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया ।
हाँलाकि 35 पेड़ काटने की वन विभाग से परमिशन ली गई थी बताया जा रहा है के वन विभाग ने आँखे मूंद कर हरे भरे फल दार पेड़ों को कागजों में रोगग्रस्त बता कर काटने की परमिशन दे कर सवाल खड़े कर दिए है । मामले में तूल पकड़ता देख एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन जरूर दिया है अब देखने वाली बात ये होगी कि जांच कब तक पूरी होगी और क्या कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ