सुनील गिरि
हापुड :उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के बाबूगढ़ नगर पालिका छेत्र में कार्यवाहक नगर पालिका ई ओ हापुड तहसील दार हापुड ने नगरपालिका में किया व्रक्षारोपण किया गया जहाँ तहसीलदार हापुड ने जामुन शीशम सहित 104 पेड़ लगाए गए है बाबूगढ़ नगर पालिका को 135 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसमे 34 पेड़ नगरपालिका द्वारा पहले ही लगवा दिए गए थे शेष बचे पेड़ो को आज लगवाया जा रहा है तहसीलदार हापुड ने आम नागरिकों से मांग की है कि सभी लोग कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे इस बढ़ते पलूशन से लोगो को निजात मिल पाए और लोगो को स्वछ हवा मिल सके क्योकि आज जिस तरहा से जंगल के जंगल साफ हो रहे है तो पेड़ो की कमी के चलते आने वाले समय मे कही हमे ऑक्सीजन के लिए न तड़पना पड़े ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ