Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड़ : रेल हादसों से सबक नही ले रहा विभाग , देखिये लापरवाही



सुनील गिरी 
हापुड़ :पहले मुजफ्फरनगर और अब औरेया में हुए  रेल हादसे के बाद भी नही सुधर रहे है  रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी । नही है अपनी जिम्मेदारी समझने को तैयार । हापुड में रेलवे विभाग की एक बार फिर बड़ी  लापरवाही सामने आई ।
हापुड  जनपद के पिलखुवा  रेलवे स्‍टेशन के  200 मीटर ट्रैक के अंदर ही आधादर्जन  से अधिक  पैंडोंल क्लिप और स्‍लीपर क्षतिग्रस्‍त मिले ना तो उनकी तरफ किसी का ध्यान नही गया । क्या किसी बड़े हादसे का इंतिजार कर रहे है रेलवे अधिकारी । जब क्राइम टीम की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो  ऐसा नजारा देखने को मिला हमारी पैरों तले जमीन खिसक गई ।  स्‍टेशन पर सिग्‍नल का इंतिजार करते करते  मालगाडी का ड्राइवर सो गया ।  ड्राइवर की सोती तस्‍वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि ड्राइवर ने किस तरह इस ट्रेन को सिग्‍नल मिलने के बाद चलाया होगा। रेलवे प्रशासन की बडी लापरवाही लगातार सामने आ रही है बेकसूरो की जान जा रही है।हमने इस बारे में स्टेशन मास्टर से जानना चाहा तो उन्होंने बताया एक दो किलीप के निकलने से कुछ नही होता हाँलाकि  ये सब जिम्मेवारी रेलवे के pwi विभाग की है जब हम pwi विभाग पहुंचे तो किसी भी अधिकारी ने  कैमरे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे