Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी :महारानी गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर न्यू इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की शुरुवात की



अमेठी : श्रीमती शिव दुलारी महिला डिग्री कालेज मे आयोजित 'संकल्प से सिद्धि'  न्यू इंडिया मूवमेंट (2017 से 2022)  मे अमेठी विधायक महारानी गरिमा सिंह  व राजकुमार अनन्त विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन व संकल्प पत्र पढ़कर कार्यक्रम की शुरुवात की। यह आयोजन  कृषि विज्ञान केन्द्र  भाकृअनुप भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ  के तत्वाधान मे आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य माननीय प्रधान मंत्री जी के द्वारा पूरी देश के लिये, लिये गये संकल्प की पूर्ति हेतु किया गया । जिससे की 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सके ।
लखनऊ व नरेंद्र देव कृषि विश्व विद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों की आय बढ़ाने हेतु मौखिक व विडिओ आदि के माध्यम  से जानकारी प्रदान की । उक्त महाविद्यालय मे  इस हेतु एक केन्द्र स्थापित करने की कवायद भी शुरू की गयी ।
     
     कार्यक्रम मे बोलते हुये माननीया  विधायक ने कहा कि किसान हमारे देश की अर्थव्यस्था की धुरी है ,उसकी आय 2022 तक दोगुनी करने hetu प्रधानमंत्री  का जो  संकल्प है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे । युवराज अमेठी   अनन्त विक्रम सिंह जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधान मंत्री हैं जो चौबीसों घंटे सिर्फ देश की उन्नति के बारे मे ही चिंतन व क्रियान्वयन करते रहते हैं । विधान सभा अमेठी की जनता प्रधान मंत्री जी के हर निर्णय मे उनके साथ है । कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों मे प्रमुख रुप से महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष  रंजीत सिंह  , ग्राम प्रधान डेढ़ पसार  देव प्रकाश पाण्डेय , कमासिन प्रधान कमलेश सिंह , ऐड. गिरिजा शंकर शुक्ल , महाविद्यालय के संरक्षक अरविन्द सिंह (कल्लू सिंह ) त्रियुगि नारायण शुक्ल , बृजेश सिंह रामगढ़ , अशोक सिंह , रमेश शुक्ल ,राकेश मिश्र , संत बक्श सिंह 'धून्ना' , अखिलेश शुक्ल , विद्यालय की प्रधानाचार्या  पूनम सिंघ सहित सैकड़ो किसान व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे