Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:लेखपाल व प्रधान हड़प कर गये बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का खाद्यान्न


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:राम सनेही घाट क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा कोइलावर (मांझा)में बाढ़ अपनी चरम सीमा पर है वही ग्राम प्रधान व लेखपाल की कमाई भी चरन सीमा पार कर चुकी है जहाँ पर शाशन द्वारा बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों को मिलने वाले राशन वितरण मानक के अनुरूप नही हो सका हल्का लेखपाल कमलेश वर्मा ने पचास व्यक्तियों को कोई सामग्री उप्लब्ध न करा सके जिन लोगो को मिली वह भी उन लोगों को जिन पर वर्तमान प्रधान मेहरबान हैं तथा लेखपाल व प्रधान की मिली भगत से राशन का बंदर बाँट किया गया बाढ़ से पीड़ित लोगो ने प्रधान व लेखपाल से कहा तो उन्हों ने इंकार कर दिया साथ ही यह बात भी कहा कि जिसे प्रधान चाहेंगे उनको ही राशन प्राप्त होगा ये वो लोग है जिनके पास न तो आवास है न ही खाने का राशन ये लोग भुखमरी की कगार पर है जिन लोगों को राशन व राहत सामग्री नही मिली उनके नाम ननक पुत्र राम फली दयाराम पुत्र छंगा मुत्रु पुत्र राम प्रसाद राम सुधर पुत्र छंगा  जगपाल पुत्र राम खेर राजेन्द्र पुत्र राम अचल राम औतार पुत्र राम चरन एसड़ीएम को दिए गये शिकायती पत्र मे आरोप है कि शासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सुबिधा की खुलेआम लेखपाल व प्रधान द्वारा काला बाजारी की जा रही है जबकि एसड़ीएम ने तहरीर पर जाच करा कर कार्यवाही की बात की 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे