अमरजीत सिंह
फैजाबाद: रौनाही थाना क्षेत्र पिलखांवा गांव मे नौटंकी देखने आये युवक की संदिग्ध हालत मौत हो गयी जो कही न कही से मानवता को तार तार कर रहा है इसी क्षेत्र के ढाबा पर काम करने वाले युवक की दारु का नशा व नौटकी देखने की शौक था और साथ ही गाना गाने का भी लेकिन सुबह भोर होने के साथ के स्कूल मे स्थानीय ग्रामीणों को युवत की लाश मिली जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल हन्ड़ेड को दी सूचना पर पहुची पीवी आर 911 ने थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया प्रभारी अजीत कुमार सिह ने पहुंच कर मृतक की पहचान कराने का भरसक प्रयास किया बावजूद कोई पहचान नही हो सकी
जबकि वह क्षेत्र के ढाबे पर काम करने के कारण पहचानने वालों ने पहचान नहीं कर पायी तब जामा तलासी के दौरान जेब मे मिले आधार कार्ड की बदौलत मृतक की पहचान हुई पुलिस की माने तो मृतक मवई थाना पारा पहाड़ मीर मउ निवासी 35 वर्षीय शिव दत्त के रूप मे हुई जिसे पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया बड़ा सवाल यह है कि नौटंकी मे रात भर जागकर स्टेज पर गाने और नाच करने वाले इस युवक को बिन पहचाने मालिक ने मंच और शिविर मे महिला नर्तकी के बीच कैसे घुसने दिया यदि क्षेत्रीय ढाबे का नौकर था तो ढाबा मालिक ने कैसे नहीं पहचान की इन सभी सवालों के घेरे ने मानवता के साथ पहचान न करना हम सभी को शर्मसार करता है हालाकि पुलिस अभी मौन है और पीएम रिपोट का इंतजार कर रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ