अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के ड़ेरा मूसी मे घायल दर्द से कराहती आंखों मे आंसू लिए भैस पुलिस से मांग रही इंसाफ पुलिस राजनीति के दबाव के चलते मौन धारण कर मिली तहरीर को ठंडे बस्ते मे डालकर मौन साधे हुए है
विगत तीन अगस्त को डेरामूसी निवासी भरत यादव ने इसी गांव निवासी पशु व्यापारी राम अभिलाख के हाथों 35 हजार मे भैस बेची थी जो भैस के लिए कहर बन गयी भरत यादव का आरोप है कि पशु व्यापारी राम अभिलाख ने भैस की बाजार मे बिक्री कर पैसा देने का वायदा किया था तथा उसे बाजार ले गया वाहन से ले जाते हुए अथवा जानबूझ कर भैस चोटिल कर दिया और 12 अगस्त को मेरी गैर मौजूदगी मे गम्भीर रुप से घायल भैस को मेरे दरवाजे पर बांध गया मामले की जानकारी करने घर जा रहा था रास्ते मे मिल गया बात करते ही मारपीट पर आमादा हो गया तथा हरिजन एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भिजवाने की बाद मे देख लेने की धमकी भी दी जिसकी तहरीर चौकी प्रभारी तथा थाना प्रभारी को दी बावजूद इसके पशु पालक और दर्द से कराहती हुई आखं मे आसू भर कर इंसाफ की मांग की पुलिस का ईंतजार कर ही रही थी अब मुझे हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी जा रही है और पुलिस है कि दस दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ऐसे मे पीडित भैस औऱ पशु पालक दोनो के लिए भय का कारण बना हुआ है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ