Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कौशांबी:इलाज के बहाने कराया मजदूर की भूमि का बैनामा बेटी ने जिलाधिकारी से लगाई मदद की गुहार


सतेन्द्र खरे 
कौशांबी :भट्ठा मालिक ने धोखाधड़ी करके अपने ही लकवाग्रस्त मजदूर की भूमि का बैनामा करा लिया। जानकारी होने के बाद मजदूर की बेटी शांती ने डीएम के न मिलने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से न्याय की लगाई है। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के निकट के गांव अम्हा गांव निवासी शांती देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत की। बताया कि नगर पंचायत भरवारी के मोहम्मद हुसैन ईंटभट्ठा चलाते हैं। दो साल पहले तक मेरे पिता पृथ्वी लाल काम करते थे। पिछले दो वर्ष वे लकवा ग्रसित हैं। आर्थिक स्थित ठीक नहीं है। ऐसे में उनका इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा था। 22 अगस्त को मोहम्मद हुसैन अपने कुछ साथियों के साथ और मेरे पिता को इलाज कराने के बहाने चायल ले गए। रजिस्ट्री ऑफिस में उनकी रोही गांव स्थित आराजी संख्या 79 क व 79 स की भूमि का बैनामा करा लिया। जानकारी होने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत बुधवार को चायल एसडीएम अश्वनी कुमार से की थी। जिस पर एसडीएम ने उनका मेडिकल कराया था। मेडिकल में चिकित्सकों ने स्पष्ट भी किया है कि पृथ्वी लाल लकवा बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसी हालत में वह कुछ नहीं कर सकते हैं। उनका हाथ भी ठीक से नहीं कर रहा है। धोखे से रजिस्ट्री कराई गई है। अब शांति ने भूमि वापस दिलवाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे