Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:प्रतिबंधित जानवर का कुरबानी करने से बचें:उपजिलाधिकारी


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:बकरीद त्यौहार को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को रुदौली व मवई थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी रुदौली कोतवाल जयबीर सिंह यादव एसड़ीएम गिरजेश चौधरी व मवई थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डे द्वारा  शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी रुदौली गिरजेश कुमार चौधरी ने की इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बकरीद त्यौहार पर कोई भी नई परम्परा कायम नहीं होने दी जायेगी जिस प्रकार पहले से कुर्बानी होती चली आ रही है उसी प्रकार से ही होगी उन्होंने कहा कि कुर्बानी के समय प्रतिबंधित जानवर का इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी एसडीएम ने कहा कि कुरबानी के बाद मलवे को सुरक्षित स्थान पर जरूर ढक दें किसी की भावना को आहत न होने दें कुरबानी के समय पर्दा जरूर ढक दें उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहार के मौके पर मस्जिद तथा ईदगाह की सफाई जरूर करायें इसके लिये उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील भी की उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार के दिन जिन गांवों में सूअर हैं उनको उस दिन हर हाल में बांध कर रखें इसके लिये उन्होंने मवई पुलिस को  सूचना कीजिम्मेदारी सौंपी है प्रभारी निरीक्षक मवई प्रमोद कुमार पाण्डे ने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या है तो तत्काल मेरे सी यू जी नम्बर पर दें इस अवसर पर उप निरीक्षक टी पी सिंह गजेन्द्र खरवार बाबा बाजार चौकी इंचार्ज रमापति सिंह मैनुद्दीन लियाकत अली खान मो0 तौसीफ खान सरवन यादव उबैद अहमद राकेश कुमार मो0 शारिक खान मो0 मुजतबा खाँ आदि लोग उपस्थित थे वही सूत्रों की माने तो कोतवाल जयवीर सिंह यादव की उपस्थिति में भेलसर चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक शनिवार को चन्द ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न करा पुलिस ने अपनी फर्ज अदायगी की गयी है  और समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारो को बैठक की सूचना ही नही दी गई जिससे कोई भी सम्मानित पत्रकार बैठक में उपस्थित नही रहा है इससे यह क्यास लगाया जा रहा है कि बैठक भी पुलिस बिभाग गुप चुप तरीके से कर रही है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे