Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती हुई मिली अधेड़ की लाश


अमरजीत सिंह 
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
फैजाबाद:मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकती हुई पाई गयी  सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लाश को पेड़ से उतरवाकर पी एम के लिये भेज दिया घटना को लेकर गाँव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं 
          जानकारी के मुताबिक़ ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर के राम अवध यादव पुत्र खेदू (55)वर्ष भैंस खरीदकर बेचने का कारोबार करता था राम अवध अविवाहित था उसने अपने हिस्से की जमीन को अपनी भाभी के नाम लिख दिया था ग्रामीणों ने बताया कि राम अवध ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था इससे वह काफी परेशान रहता था राम अवध का भतीजा अखिलेश कुछ दिन पूर्व विदेश से वापस आया था राम अवध उससे कर्ज अदा करने के लिये दबाव बना रहा था इसी बात को लेकर मंगलवार को परिवार में कुछ विवाद भी हुआ था परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की शाम को राम अवध श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने की बात कह कर घर से निकले थे बुधवार को राम अवध की लाश गाँव के दक्षिण स्थित सब्बर के खेत में लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ में गमछे से बंधी लटकती हुई पाई गयी  राम अवध का भतीजा  अखलेश ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी सूचना पाकर पी आर बी 0929 तथा 0924 के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुँच कर मवई पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पाकर कार्यवाहक थाना प्रभारी टी पी सिंह उप निरीक्षक गजेन्द्र खरवार उप निरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार यादव मौके पर पहुँच कर शव उतरवाकर पी एम के लिये भेज दिया परिजनों का कहना है कि राम अवध ने आत्महत्या की है लेकिन आत्म हत्या की बात  ग्रामीणों के गले नहीं उतर रही है क्योंकि राम अवध की लाश जिस प्रकार पेड़ से लटक रही थी उससे आत्म हत्या करना नहीं लग रहा था राम अवध के दोनों पैर जमीन को छू रहे थे अधिकाँश ग्रामवासियों का कहना है कि राम अवध की हत्या करके लाश को पेड़ में टांग दिया गया दूसरी और मवई पुलिस भी आत्म हत्या ही बता रही है । कार्यवाहक थाना प्रभारी टी पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जाँच में आत्महत्या की लग रहा है हत्या है या आत्म हत्या पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे