अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:बेमौसम गंने की सहफसली खेती करके किसान सुमित्रा ने रिकॉर्ड कायम कर दिया जिसको देखने के लिए प्रतिदिन दूर दूर से किसान आते हैं रौजागॉव चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना मनोज कुमार सिंह की प्रेरणा से मुबारकगंज निवासी
किसान सुमित्रा देवी पत्नी मिट्ठूलाल ने गत 4 अगस्त को अपने खेत में पी ओ 0118 नंबर की अगेती प्रजाति के गन्ने की बुवाई तोरे के साथ कर दिया परंपरागत तरीके से गन्ने की बुवाई अक्टूबर या फरवरी माह में होती है इस समय बोये गए गन्ने को जमने में 20 से 30 दिन लग जाते है पर बेमौसम सुमित्रा के खेतों में बोये गए गन्ने 210 से 15 दिन के भीतर ही पूरी तरह से जैम गया तथा साथ में बोई गयी तोरे दूना लाभ दे रही है। किसान सुमित्रा देवी ने बताया कि सितंबर माह में तोरे पूरी तरह से तैयार होकर काट जायेगी तब गन्ना और भी तेजी से बढ़ेगा। गन्ना विकास अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि इस बेमौसम अगैती प्रजाति के गन्ने की सहफसली बुवाई मिल के महाप्रबंधक गन्ना मनोज सिंह ने खुद खड़े होकर करायी है जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है तथा आस पास के किसान अगले वर्षो से इसी तरह की खेती की प्रेरणा ले रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ