अमरजीत सिंह
फैजाबाद :फैजाबाद जनपद की रुदौली तहसील क्षेत्र के पस्ता माफी में मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर पूर्व बिधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियॉ ने बेहद सम्मान की बात है और अपने बातों मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रति आभार वयक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्य मंत्री हम सबकी तहसील रूदौली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाक़े का दौरा किया
किंतु खेद है की इस क्षेत्र की प्रमुख दो समस्याओं के सम्बंध में सरकार द्वारा कोई घोषणा न किए जाने से आम जनमानस ख़ास तौर पर बढ़ ग्रस्थ इलाक़े के लोगों के साथ क्षेत्र को निराशा हाथ लगी है साथ ही बताया पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की सरकार में सरयू नदी पर पीपे के पुल की व्यवस्था की गयी थी जिससे पहली बार इस क्षेत्र के लोगो को गोण्डा़ आवागमन में सुविधा हुई थी और यदि सरकार बनती तो इस स्थान पर पक्के पुल का निर्माण होना तय था परंतु सरकार बदल गयी और प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए इसकी आवश्यकता नही समझी और न ही मुख्यमंत्री अवगत कराया गया या स्वयं उन्होंने इसकी आवश्यकता नहीं समझी यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसके अतिरिक्त एक पम्पिंग कनाल जिसके लिए पिछली सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी जिसका लगभग 80 प्रतिशत धन अवमुक्त भी कर दिया लेकिन अभी तक कैनाल नही बन सका जिसके कारण लाखों बीघा तराई के कृषकों की ज़मीन जल मगन रहती है पर अवशेष धन उपलब्ध करने की घोषणा का किसानो को इंतज़ार था जिन्हे आज केवल निराशा हाथ लगी इससे यह सिद्ध होता है की सरकार और सरकारी तंत्र या स्थानीय सत्ता पक्ष के ज़िम्मेदारों के बीच या तो तालमेल नहीं की वो अवगत नहीं करा पाए इन समस्याओं से या फिर सरकार स्वयं सामवेदनशील नहीं लेकिन इसका प्रयास करूँगा और कहा कि समाजवादी विधान मंडल दल इन दो समस्याओं को सदन में मज़बूती से उठाए और यदि सरकार ने इस ओर ध्यान ना दिया तो क्षेत्र की इस समस्या के लिए समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक तरीक़े से आंदोलन करने को बाध्य होगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ