Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:सीएम के आगमन की सूचना पर रातो रात रास्ते हुए चाक चौबंद

अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:मुख्यमंत्री के  द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ पॉव फूल आये आनन फानन में साफ सफाई व रौनाही तटबंध की सड़क पर बड़े बड़े गड्डे को ईट व राबिश ढ़कने काम शुरु कर दिया गया और साथ ही मुख्यमंत्री के मंच को जाने वाली रास्ते पर साफ सफाई की चाक चौबंद व्यास्थ्या भी की गयी थी जो क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है 
     गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के रुदौली तहसील क्षेत्र पस्ता आगमन से पहले सभी बिभाग के कर्मचारी जनता को गुहराम करने में सफल रहे महगू पुरवा निवासी बाबू लाल,मुन्ने, सुनील कुनई,राम बक्श आदि के द्वारा के बजहड़ा लेकर नाव से आ रहे थे पूछे जाने पर उक्त लोगो ने बताया कि हम लोग इसे लाकर पालतू पशु गाय भैंस का खिलाने का काम करते है साथ ही बताया पहली बार कोई मुख्यमंत्री हम बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने का प्रयास किया है और कहा मुख्य मंत्री के आने पर हम लोगों को पहली बार प्रशासन की तरफ से दस दस किलो भूसा दिया जा रहा जो पर्याप्त नही है क्योकि हमारे पास 15 से 25 जानवर है वही बितरण कर रहे पशु डाक्टर शिव शंकर ने बताया कि  30 कुंतल भूसा आया है 170 लोगों को बितरण करना है बचने पर और भी दिया जायेगा 
     वही क्षेत्र में गंदगी को देखते हुए व मुख्य मंत्री के आने की सूचना पर जिले से लेकर ग्रामीण अंचल तक के सभी सफाई कर्मियों का ड़ेरा डलवा दिया सारी रात रास्ते से लेकर गॉव के गली में सफाई अभियान चला वही दबी जुबान यह भी चर्चा थे कि यह सब मुख्य मंत्री के आने से किया जा रहा है कछार पर बसे राम भवन सोनू कामता बलराम यादव सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संचालित पीपे पुल को स्थायी पुल बनाने की मॉग मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से करना चाह रहे थे लेकिन लोगों की सोच व प्रार्थना पत्र उन्ही लोगों के पास रखा का रखा रहा गया मात्र 15 मिनट में मुख्य मंत्री का उड़न खटोला अगले प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उड़ गया  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे