Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैज़ाबाद:दबंग प्रधान पति के आगे शासन व प्रशासन साबित हुआ बौना


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद:दबंग प्रधान पति के आगे आज शासन और प्रशासन फिर बौना साबित हुआ और अपने चहेते को कोटे चयन कराने में सफल रहे बताया जाता है कि कोटा चयन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सेक्रेटरी व प्रधानपति धीर सिंह ने 23 बुधवार की तारीख कोटे के चुनाव के लिए तय कर रखी थी लेकिन प्रधान अपने प्रति लोगों में इतना आक्रोश और अपने मन माफी कोटे का चयन ना होने के संदेह में फरार हो गए जिसकी वजह से सरैठा ग्राम सभा में एकत्रित हुए नौ गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा मौके की स्थिति को प्रधानपति पति को फोन पर लगातार सूचना मिलती रही और वह अपने खिलाफ जनाक्रोश को देखकर हैरान रह गए तथा निर्धारित तारीख में कोटे का चुनाव नहीं हो पाया जिसकी वजह प्रधान पति व सेक्रेटरी है कारण शासन-प्रशासन बड़ी पकड़ बना रखी है इस संबंध में एसडीएम गिरजेश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा इस संबंध में बीड़ीओ से बात करो 

       बताते चलें कि मंगलवार को  ग्राम सभा से शैलेंद्र सिंह,अजय सिंह, शिव प्रसाद तिवारी, सहजराम आदि लोगों ने बीड़ीओ से मुलाकात की और कहा चुनाव हो तो सूचित कर दें अगर न हो तो भी सूचित कर दें ताकि गांव में बता दिया जाए लोग परेशान ना हो तो सीधा सा जवाब था बीड़ीओ का जो प्रधान चाहेगा वह करेगा और आखिर में वही हुआ आज बीड़ीओ को लिखा गया एप्लीकेशन अभी भी ग्रामीणों के पास है ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण सेक्रेटरी गणेश राम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम के यहां धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है आपको बताते चलें कि यह कोटे के चुनाव के लिए प्रधान के द्वारा की गई चौथी मीटिंग है जिसमें 9 गांव से लोग अपना सारा कामकाज छोड़ इतने खराब मौसम में आकर सारा दिन इंतजार करते रहे और ग्राम प्रधान अपने खिलाफ बढ़ता आक्रोश देख मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते है हाल ही मे कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से गुप चुप तरीके से कोटे का चुनाव हो रहा था जिसकी भनक ग्रामीणों को हुई और जमकर बिरोध किया बिरोध को देखते हुए चुनाव स्थागित कर दिया गया है वही ग्राम प्रधान पति धीर सिंह ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है माधुरी देवी पत्नी बाकै लाल का चयन खुली बैठक करके किया  गया है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे