सतेन्द्र खरे
कौशांबी : जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी है। प्रदेश सरकार के निर्देश के बावजूद ग्रामीणों को बेहतर बिजली नहीं मिल रही है। फुंके ट्रांसफार्मर समय से नहीं बदले जा रहे हैं और जो बदले जा रहे हैं, उसका पैसा वसूला जा रहा है। ऐसे में चायल विधायक संजय गुप्ता ने प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार से मुलाकात करके कौशांबी की विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है। बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त में कनेक्शन देने की व्यवस्था है लेकिन उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। एक दिन कैंप लगाकर कुछ कनेक्शन दे कर विभाग ने इतिश्री कर रहा है। ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में रिपेयरिंग में गुणवत्ता ठीक नहीं है। लगाते ही ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में दलाल हैं। पैसे लेकर ट्रांसफार्मर लगाएं जाते हैं। पिछले दिनों चायल एसडीएम ने छापा मारा तो एक गांव में आठ ट्रांसफार्मर बरामद हुए थे। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।प्रमुख सचिव ऊर्जा से कौशाम्बी की बदहाल बिजली व्यवस्था की हुई शिकायत
अगस्त 25, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ