सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी:स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद कौशाम्बी को ओडीएफ घोषित किये जाने हेतु जनपद की नगर पंचायतों को खुले में शौचमुक्त किये जाने हेतु शौचालयां के निर्माण की प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को हाउस होल्ड सर्वे करके शौचालयों के निर्माण की स्थिति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि एक भी घर शौचालय के बिना छूटना नहीं चाहिये। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को स्वीकृत पत्र देकर के उनसे शौचालय निर्माण कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा है कि पात्र लोगों को आश्वस्त कर दिया जाय कि वे शौचालय बनवा लें जैसे ही धन आवंटित होगा वैसे ही तुरन्त उनके खाते में निर्धारित धनराशि अंतरित कर दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को वार्ड वाइज कार्य योजना बनाकर शौचालयों के निर्माण कार्य में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को शौचालयों के निर्माण के संबंध में वार्ड वाइज कार्य योजना बनाते हुए बुकलेट बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने हर वार्ड में 05 से 07 लोगों की सीएलटीएस टीम बनाकर लोगों को शौचालय बनाने हेतु जागरूक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने हेतु बैनर, पोस्टर लगाने तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन करने एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को शौचालय निर्माण के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूली बच्चों की रैली निकालने तथा स्कूलों में अन्य कार्यक्रमों को कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों को बनाने के संबंध में भी सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों को तहसील केंपस तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाये जाने हेतुं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सार्वजनिक शौचालय बनाने हेतु स्थानों का चयन करके उसकी सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर तथा सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ