सुलतानपुर । जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यमियों तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु बैठक की बैठक में के.वी.आई.सी. के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि विद्युत वितरण खण्ड प्रथम द्वारा 09 इकाईयों को विद्युत विभाग स्वीकृत करते हुये कनेक्शन जारी किये गये हैं। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय ने प्राप्त पांच आवेदनों में से 02 इकाईयों के विद्युतभार की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा अवशेष तीन इकाईयों के विद्युतभार की स्वीकृत एक सप्ताह में स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा भौतिक लक्ष्य 34 के सापेक्ष अब तक 15, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भौतिक लक्ष्य 10 के सापेक्ष अब तक 04 की पूर्ति की गयी है। इसी प्रकार के.वी.आई.सी द्वारा 34 के सापेक्ष तीन लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत 22 लाभार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 45 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया है। ग्रामीण औद्योगिक आस्थान सुलतानपुर में सड़क व जल निकासी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि वे विभागीय उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर बजट प्राप्त कर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर व्यापार बन्धु की बैठक में नगर में नो-इण्ट्री के समय भारी वाहनों के शहर में आने के सम्बन्ध में समस्या उठायी गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी नगर को नो-इण्ट्री का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिये। बैठक में नगर पालिका द्वारा पार्किंग स्थलों पर अवैध वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि निर्धारित शुल्क ही लिया जाय तथा शुल्क की रसीद जो लाल रंग की होगी, दी जाय। इस सम्बन्ध में वसूली करने वाले कर्मी के पास परिचय पत्र भी उपलब्ध रहना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी सदर , क्षेत्राधिकारी तथा नगर पालिका संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण करें। यदि अवैध वसूली करता हुआ कोई व्यक्ति पाया जाय तो उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी जाय। नगर में अतिक्रमण् हटाओ अभियान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी करें तथा उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के सहयोग से शीद्य्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायें, यदि एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद कोई व्यक्ति दुबारा अतिक्रमण करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ